अशवनी फिर बने फुटकर पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष

 अपने प्रतिद्वंदी को 16 मतों से किया पराजित

भागवत दीवान 

 कोरबा(गंगा प्रकाश)। जिला फुटकर पटाखा व्यापारी संघ कोरबा के चुनाव में अशवनी मिश्रा पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शत्रुहन थवाईत को 16 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर्व को लेकर टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में अस्थाई पटाखा दुकान संचालन को लेकर जिला फुटकर पटाखा व्यापारी संघ द्वारा वर्ष 2022 में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को बुधवारी स्थित जैन मंदिर में चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। इस वर्ष अध्यक्ष पद के लिए अशवनी मिश्रा व शत्रुहन थवाईत चुनावी मैदान में उतरे थे। चुनाव में कुल 130 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अशवनी मिश्रा को 73 व शत्रुहन थवाईत को 57 मत प्राप्त हुए। इस तरह अशवनी मिश्रा ने शत्रुहन थवाईत को 16 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर एक बार फिर जीत हासिल की है। चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी चक्रेश जैन, फारुक मेमन व पंकज देवांगन ने मतों की गिनती के उपरांत चुनाव परिणाम की घोषणा की। पटाखा व्यापारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया अब संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *