रायपुर :- छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं। इस बीच रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई क्षेत्रों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर गया है।
सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रभाव जारी है। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी लगभग 100 मीटर तक सीमित हो गई है। हालात ऐसे हैं कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने डीप प्रेशर एरिया के कारण दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बस्तर, धमतरी, महासमुंद एवं रायपुर-बिलासपुर संभाग के जिले इसके प्रभाव क्षेत्र में रहेंगे। विभाग ने बताया कि बीती रात से ठंड का स्तर और बढ़ा है।
स्वास्थ्य विभाग ने तापमान में उतार-चढ़ाव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा कि इस बदलाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और पूरी तरह गर्म कपड़ों का उपयोग करें।
पिछले 24 घंटों में राज्य का सर्वाधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। हाल के दिनों में अंबिकापुर का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया था, जो पिछले दस वर्षों में नवंबर महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान है।



