
अरविन्द तिवारी
रायगढ़( गंगा प्रकाश)- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के आयोजन एवं रिहैब फॉउंडेशन बापू की कुटिया के समन्वय में जेएसपी फॉउंडेशन ने सहभागिता दर्ज कराते हुये बुजुर्गों का सम्मान किया। इस अवसर शासन -प्रशासन के प्रतिनिधियों सहित ग़ैर शासकीय संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कर्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने गीत एवं लोक नृत्य की रोचक प्रस्तुति देकर अपनी गौरवशाली उपस्थिति दर्ज कराई।स्थानीय बोईदादर स्टेडियम में आयोजित वृद्धजनों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सभी बुजुर्गों को सम्मान देने बात कहते हुये बुजर्गों का ख्याल रखने और उनकी देख- रेख निरंतर किये जाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने कहा की बुजुर्ग हमें संरक्षण प्रदान करते हैं और उनका आशीर्वाद ही हमारा मार्ग प्रशस्त करता है , इसलिये सदैव हमें उनका सम्मान करना चाहिये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रानू साहू ने सभी बुजुर्गों का अभिवादन करते हुये कहा की आज हम इन्ही के आशीर्वाद की वजह से सुरक्षित हैं। हमें अपने घर के ही नहीं बल्कि सभी बुजुर्गों का देख रेख करने के साथ सम्मान करना चाहिये। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सीएसपी अभिषेक उपाध्याय ने शासन द्वारा जारी की गई बुजुर्गों की हेल्पलाईन 14567 की जानकारी देते हुयै बुजुर्गों के लिये चलाई जा रही योजना समर्पण की जानकरी दी और कार्यक्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया। जेएसपी की तरफ से कार्यक्रम में सीएसआर के उपमहाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार एवं डॉ० अशोक पंडा , विशेष शिक्षिका चंचला पटेल , तरुण बघेल वृंदावन दास उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान सभी बुजुर्गों को श्रीफल व वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पुरखा के सुरता कार्यक्रम के अंतर्गत सियान ला सम्मान -छत्तीसगढ़ के पहचान के क्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान जेएसपी फॉउंडेशन द्वारा सभी बुजुर्गों को भोजन कराये गये और उन्हें बस में शहर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा फोर्टिज ओपी जिंदल हास्पीटल द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में सभी बुजुर्गों के नेत्र परिक्षण किये गये और उन्हें दवाइयाँ वितरित की गई।