नवरात्रि के पावन पर्व पर बूदधुपारा में किया गया लोकनृत्य प्रतियोगता कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

देवभोग (गंगा प्रकाश)। नवरात्रि पर्व के षष्ठी तिथि के शुभ अवसर दुर्गोत्सव समिति बुधदुपारा में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय आदिवासी समाज के महासचिव सह पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य  लोकेंद्र सिंह ठाकुर , कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मुंगझर के सरपंच श्रीमती संजू कश्यप, विशेष अतिथि के रूप में जिला साहू संघ गरियाबंद के उपाध्यक्ष  रामेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में हर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता  केसरी राम कश्यप जी,  सुरेश कुमार कश्यप जी ,अशोक बजरंग साहू जी, सहदेव प्रधान जी,  कवि राम साहू जी,  पीतांबर नागेश जी , जोहर साहू जी , रतन साहू जी एवं  हेमंत यादव जी उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम में लगभग 30से 35 गांव से पधारे हजारों की संख्या में दर्शक गण पहुंचे थे । मुख्य अतिथि लोकेंद्र सिंह ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी उत्सव मनाने का प्रतिफल लोगों में आपसी सौहार्द भाई चारा और सामाजिक समरसता की उपलब्धि है उन्होंने बुधदूपारा के लोगों में सामाजिक मूल्यों और संस्कृति के प्रति समर्पित गुणों की प्रशंसा करते हुए सर्वांगीण विकास की बात कही और समस्त प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री रामेश्वर साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने हेतु लोक कलाकारों प्रेरित करते उन्हे पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि श्री केसरी राम कश्यप जी ने कहा कि ग्रामवासी सनातन धर्म के लिए एक प्रेरक के समान हैं इनका अनुकरण कर सभी जनमानस को सीख लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन मुरारी लाल साहू और अनिल साहू ने किया । 

 कार्यक्रम में समिति के सदस्य एवम् कार्यकर्ता रमेश साहू, नरेश साहू, प्रवीण यादव, दुष्यंत कश्यप तुलसी कश्यप अभिषेक साहू जय कुमार साहू प्रकाश पात्र नोहर साहू संजय साहू रीतेश साहू प्रेम कश्यप और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *