उदयपुर (गंगा प्रकाश)। उदयपुर विकाशखंड के खम्हरिया ग्राम के आस पास ग्राम के इर्द गिर्द इन दिनो भालूओ के आतंक से लोग दहशत मे है इस दौरान शौच के लिए नुनेरा टिकरापारा में बाहर बैठी महिला पर भालू ने पीछे से किया,खम्हरिया और नुनेरा ग्राम के बीच हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। 5 दिसंबर को भालू ने पहले एक व्यक्ति पर हमला किया और फिर नुनेरा टिकरापारा में शौच के लिए बैठी सुमित्रा (उम्र 30 वर्ष) को शिकार बनाया। इस हमले में महिला के पिछले हिस्से को गंभीर चोट पहुंची।
परिजन तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों की स्थिति का जायजा लिया और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और वन्यजीवों के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है।
There is no ads to display, Please add some




