ब्रेकिंग न्यूज़ : गरियाबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी — नशीली दवाइयों के मुख्य सप्लायर तक पहुंची ‘इंड-टू-इंड’ कार्रवाई, मेडिकल संचालक गिरफ्तार
गरियाबंद/मैनपुर (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले की मैनपुर पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध सप्लाई चेन को तोड़ते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इंड-टू-इंड कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर और मेडिकल संचालक देवाशिश मेहेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त और अहम हो जाती है जब जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

कैसे खुला पूरा मामला?
दिनांक 25 जून 2025 को थाना मैनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओमकार उर्फ रिंकू सोनवानी को 840 नग नशीली दवाइयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 22(ख) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
जांच के दौरान जब पुलिस ने आरोपी रिंकू सोनवानी से गहराई से पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि वह ये दवाइयां एक मेडिकल संचालक देवाशिश मेहेर से खरीदता है, जो उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र के गण्डाबहली गांव का निवासी है।
साइबर सेल और मुखबिर की टीम ने ढूंढ निकाला मुख्य सप्लायर
विवेचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से देवाशिश की तलाश शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में देवाशिश ने यह स्वीकार कर लिया कि वह अपनी मेडिकल दुकान के जरिए अवैध रूप से नशीली दवाइयों की आपूर्ति करता था।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी के पास से निम्न सामग्री ज़ब्त की है:
एक पुराना मोबाइल फोन,मेडिकल लाइसेंस,फोन-पे ट्रांजेक्शन की छायाप्रति (जिनसे नशे की दवाइयों की खरीद-बिक्री हुई)
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
पुलिस ने सभी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी देवाशिश मेहेर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या कहती है पुलिस?
गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इंड-टू-इंड कार्रवाई के तहत पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना है।
गरियाबंद पुलिस का सख्त संदेश — नशे के कारोबार से जुड़े लोग सावधान हो जाएं, अगली गिरफ्तारी आपकी हो सकती है!