रायपुर। 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) के मकान को अवैध बताते हुए नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर की मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर आरोपी को नोटिस जारी किया गया है। तय समय-सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त किया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार आरोपी का मकान नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है। गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। निगम ने नोटिस आरोपी के मकान पर चस्पा कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की आपत्ति या सफाई तय अवधि में प्रस्तुत की जा सके।
5 दिन तक किया दुष्कर्म
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी बच्ची को धमकाता था कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे मार देगा। डर के कारण बच्ची चुप रही।
12 जनवरी की सुबह बच्ची असहनीय दर्द के कारण रोती हुई जमीन पर लेटी थी। जब चाची ने कारण पूछा तो बच्ची ने पूरी आपबीती बता दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
There is no ads to display, Please add some



