रायपुर (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को आज 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनायें दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे । छत्तीसगढ़ी भाखा हमर अभिमान ए। सब अपन भाखा ला मान देहू तभे वो आघू बढ़ही”। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिये छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमे अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।
There is no ads to display, Please add some


