Commotion in the fort : दुर्ग (छत्तीसगढ़), 13 नवंबर 2025: दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के जल घर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कर्मचारियों ने पानी की टंकी में एक शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस के अनुसार, पानी की टंकी लगभग 30 फीट गहरी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि शव करीब तीन दिन पुराना है। ऐसा माना जा रहा है कि शव कई दिनों से टंकी में फंसा हुआ था और पानी का स्तर बढ़ने पर ऊपर आ गया, जिससे यह मामला सामने आया।
Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा की सनातन एकता पदयात्रा 2.0 में शामिल हुए गृहमंत्री विजय शर्मा
शहर की जल आपूर्ति पर खतरा, नागरिकों में चिंता
इस जल घर से नगर निगम द्वारा शहर के हजारों घरों में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति की जाती है। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में चिंता और आक्रोश का माहौल है। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि अगर शव कई दिनों से टंकी में था, तो सफाई और निगरानी व्यवस्था कहाँ थी?नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, घटना से पहले पानी की सप्लाई सामान्य रूप से जारी थी। फिलहाल जल आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई है और टंकी की सफाई व सैंपल जांच करवाई जा रही है।
पुलिस जांच जारी, मृतक की पहचान नहीं
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पूरी तरह सड़ी-गली अवस्था में मिला है, जिसके कारण अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
दुर्ग नगर निगम आयुक्त ने इस घटना को गंभीर मानते हुए आंतरिक जांच के आदेश जारी किए हैं। जल घर परिसर की सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी पुनः समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी और नियमित निरीक्षण प्रणाली को और सख्त किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some



