जयपुर/रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के कूकस क्षेत्र स्थित होटल फेयरमोंट में महादेव बेटिंग ऐप नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। यह रेड छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई विशेष ईडी टीम द्वारा की गई, जिन्हें गोपनीय इनपुट मिला था कि ऐप से जुड़े संदिग्ध एक शादी समारोह में शामिल होने आए हैं और होटल में ठहरे हुए हैं।
2–3 कमरों में ठहरे थे संदिग्ध, पीएमएलए के तहत पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक, महादेव ऐप नेटवर्क से संबंधित लोग होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे थे। ईडी की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत होटल में मिले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या संदिग्धों के पास मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी या शैल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज हैं।
यह पहली कार्रवाई नहीं
यह जयपुर में इस नेटवर्क पर पहली रेड नहीं है। 16 अप्रैल 2025 को भी रायपुर ईडी की टीम ने जयपुर के सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में ड्राय फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट सहित कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। उस समय 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कोलकाता और दिल्ली शामिल थे।
क्या है महादेव बेटिंग ऐप?
महादेव बुक भारत में संचालित एक अवैध ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जो ऐप और वेबसाइट के माध्यम से क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई खेलों पर सट्टा लगवाता है। ईडी की जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क करोड़ों रुपये के लेनदेन और हवाला चैनल के जरिए काली कमाई को सफेद धन में बदलने की कोशिश करता रहा है।
There is no ads to display, Please add some


