इंडियन प्रीमियर लीग का साल 2026 में 19वां सीजन खेला जाएगा, जिसको लेकर अभी से लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। एलएसजी ने टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण जो पिछले आईपीएल सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे अगले सीजन से पहले अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाने का ऐलान किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है, जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा भी देखने को मिल रही थी।
केकेआर के साथ चार साल का अनुबंध हुआ खत्म
भरत अरुण जो टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पद से हटने के बाद पिछले चार सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी सलाहाकार की जिम्मेदारी निभा रहे थे, जिसमें उन्होंने इस पद से 29 जुलाई को इस्तीफा दे दिया। वहीं अब वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी को अदा करेंगे। एलएसजी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ अब टीम में तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने से एलएसजी की बॉलिंग यूनिट को और भी मजबूती मिलेगी साथ ही आने वाले सीजन में टीम नई ऊंचाइयां हासिल करेगी।
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: बीजापुर में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, जांच में बड़ा खुलासा संभव
भरत अरुण ने फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने पर जताई खुशी
लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के साथ जुड़ने पर भरत अरुण ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि टीम के पास आकाशदीप, आवेश खान और मयंक यादव जैसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जिनके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि एक बॉलिंग यूनिट तैयार किया जा सके जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजों को चुनौती दे सके। बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था, जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए टीम 14 लीग मुकाबलों में से सिर्फ 6 ही जीतने में कामयाब हो सकी थी और उन्होंने पिछले सीजन में प्वाइंट्स पर 7वें नंबर पर रहते हुए खत्म किया था।