गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आज दिनांक को मैनपुर एस.डी.ओ.पी. बाजी लाल सिंह थाना इंदागांव एवं देवभोग भ्रमण पर निकले थे। भ्रमण के दौरान थाना इंदागांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोयबा के स्कूली बच्चों को ठण्ड़ मे खाली पैर स्कूल जाते देख उनको रहा नही गया, वे अपने स्टाफ के साथ रूक कर उन नन्हे बच्चों से बात कर हाल चाल जाना फिर अपने स्टाफ के साथ मार्केट जा कर उन बच्चों के लिए स्कूली जुता एवं स्कुल बैग ला कर दिये। इतना ही नही उन नही बच्चे को थाना प्रभारी इंदागांव उप निरीक्षक जितेन्द्र विजयवार, थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतम चंदगावडे के साथ मिलकर सहजता से बच्चों को स्वयं मौजा और जुते पहनाये। बच्चों के साथ यह मानवीय व्यवाहर पुलिस की छवि को यह दर्शाता है कि अपराधियों के प्रति कठोर व्यवाहर के साथ मानवता भी है।
इस स्नेह को देख कर सारे बच्चे खुश हो गये और मुस्कुराते हुए धन्यवाद किये।
There is no ads to display, Please add some


