Israel Iran War: इजरायल की आर्मी जंग के दौरान ईरान में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। सेना की जंग के साथ-साथ इजरायल अन्य मोर्चों पर भी ईरान को धूल चटा रहा है। इजरायल ने ईरान पर बड़ा साइबर अटैक किया है। साइबर अटैक करते हुए इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल को ही हैक कर लिया। न्यूज चैनल हैक करने के बाद उसमें ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो चलाए गए। हालांकि, ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का कहना है कि उसने इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया है।
बैंकिंग सेक्टर पर हुआ साइबर अटैक
इजरायल ने ईरान के बैंकिंग सेक्टर पर भी साइबर अटैक किया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने बताया था बैंक सेपाह और बैंक पसारगाड को निशाना बनाया गया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि साइबर हमले में लोगों के डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक के सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा।
ऋषभ पंत के नाम अंग्रेजी सरजमीं पर अनोखा रिकॉर्ड, इस बार किया कमाल तो होगा बेड़ा पार
यह भी जानें
एक एंटी ईरानी सरकार हैकिंग ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया था कि उसने ईरान के सरकारी बैंक, बैंक सेपाह का डेटा नष्ट कर दिया है। इस ग्रुप के इजरायल से संबंधित होने की आशंका है और इन्होंने पहले भी ईरान पर कई साइबर हमले किए हैं। इस ग्रुप को गोंजेश्के दारांदे या Predatory Sparrow के नाम से जाना जाता है। ग्रुप ने एक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने बैंक को इसलिए हैक किया क्योंकि बैंक ईरानी सेना को फंड देने में मदद करता है।
साइबर क्षमता में आगे है इजरायल
यह पहला मौका नहीं है जब इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक किया इससे पहले भी इजरायल इस तरह के हमले कर चुका है। इजरायल साइबर युद्ध के मामले में भी ईरान से काफी आगे है। इजरायल के पास उन्नत साइबर सुरक्षा क्षमताएं हैं और वह साइबर हमलों का प्रभावी ढंग से मुकाबला भी कर सकता है। ईरान भी साइबर युद्ध में सक्रिय है, लेकिन उसकी क्षमताएं इजरायल के मुकाबले सीमित हैं।