Maoist couple arrested रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में नक्सल विरोधी दस्ते (DVCM) और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। माओवादी संगठन से जुड़े एक सक्रिय दंपति को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी पहचान पत्र के सहारे शहर में रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गू और कमला के रूप में हुई है।
Shardiya Navratri : इन खास स्थानों पर जलाएं दीपक, बरसेगी माँ दुर्गा की कृपा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड के जरिए पहचान छिपाकर रायपुर में किराए पर रह रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि ये दंपति माओवादी संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे, और गुप्त गतिविधियों में शामिल थे।
DVCM टीम द्वारा की जा रही पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से माओवादी नेटवर्क की शहरी स्लीपर सेल को लेकर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ और छानबीन की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां राजधानी में माओवादियों की उपस्थिति और उनकी संभावित योजनाओं को लेकर अलर्ट मोड में हैं।
There is no ads to display, Please add some


