राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित, गरियाबंद जिला हुआ गौरवान्वित
रायपुर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। शिक्षा जगत में गरियाबंद जिले की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विधि विभाग की होनहार छात्रा मिताली फूलझेले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
प्रतियोगिता में मिताली के शानदार प्रदर्शन पर महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं कुलपति प्रो. सचिदानंद शुक्ला ने मंच पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह क्षण न केवल मिताली बल्कि पूरे गरियाबंद जिले के लिए गौरव का अवसर बन गया।

परिवार और जिले में खुशी की लहर
मिताली की इस सफलता से उनका परिवार गर्वित है। परिजनों का कहना है कि मिताली ने कठिन परिश्रम और निरंतर पढ़ाई के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं जिलेभर के लोग इस उपलब्धि को प्रेरणादायी मान रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर मोहल्लों और कॉलेज कैम्पस तक, हर जगह मिताली के नाम की चर्चा हो रही है।
युवा पीढ़ी के लिए बनी प्रेरणा
स्थानीय लोगों ने कहा कि मिताली फूलझेले ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और अनुशासन से बड़ी से बड़ी मंज़िल हासिल की जा सकती है। उनकी यह उपलब्धि जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

शिक्षा जगत में नई पहचान
विधि विभाग की यह प्रतिभाशाली छात्रा अब शिक्षा जगत की नई पहचान बनकर उभरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे छात्रों की सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे जिले और प्रदेश की शैक्षणिक छवि को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।
मिताली फूलझेले की यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य युवाओं के लिए मिसाल बनेगी। जिले के लोग अब उनसे और भी बड़ी कामयाबियों की उम्मीद कर रहे हैं।

There is no ads to display, Please add some


