छुरा/गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे गरियाबंद पुलिस के “नया सवेरा” अभियान के तहत एक बार फिर थाना छुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 14 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा है। एक आरोपी को जेल भेजा गया है जबकि दूसरे को जमानत पर रिहा किया गया।

अभियान का उद्देश्य — नशे के कारोबार पर लगाम
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जिलेभर में अवैध शराब, नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। “नया सवेरा” अभियान के तहत थाना स्तर पर मुखबिर नेटवर्क और गश्त को और अधिक सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में थाना छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांव नवाडीह में अवैध कच्ची महुआ शराब का कारोबार कर रहे हैं।
सूचना पर छापा — धरपकड़ की कार्रवाई
सूचना के बाद थाना छुरा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा।
पहले मामले में पुलिस ने आरोपी समयलाल चक्रधारी पिता स्व. बुधारू राम चक्रधारी उम्र 56 वर्ष निवासी नवाडीह के पास से अवैध कच्ची महुआ शराब की मात्रा लगभग 10 बल्क लीटर बरामद की। आरोपी से पूछताछ में उसने शराब को बिक्री हेतु रखा होना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी मानकुंवर पिता भीमराम उम्र 60 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा को लगभग 4 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने शराब को जब्त कर उसके खिलाफ 34(1)ख आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

कानूनी कार्यवाही और परिणाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी समयलाल चक्रधारी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध की श्रेणी में आने से उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वहीं, आरोपी मानकुंवर को 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर थाना से जमानत पर रिहा किया गया।
जप्त शराब की कुल मात्रा — 14 बल्क लीटर
कुल अनुमानित कीमत — ₹2800
https://gangaprakash.com/satish-shah-ashok-pandit-expressed-deep-grief-on-social-media/
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी श्री वर्मा छुरा ने बताया कि — नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। जिले में अवैध शराब बेचने, बनाने और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील है कि नशे के इस गंदे धंधे की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।

“नया सवेरा” बना जागरूकता और सख्ती का प्रतीक
गरियाबंद पुलिस द्वारा शुरू किया गया “नया सवेरा” अभियान अब केवल कार्रवाई भर नहीं, बल्कि नशे से मुक्ति की दिशा में एक सामाजिक आंदोलन बनता जा रहा है। गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही पुलिस निरंतर ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है।



