वैंकूवर (एपी): कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर एक प्लेन हाईजैक होने से हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने इसके पीछे F-15 लड़ाकू विमान दौड़ा दिया। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्लेन हाईजैक करने वाले शख्स की पहचान 39 वर्षीय शाहीर कासीम के रूप में की गई है। इस घटना को आतंकवादी हाईजैकिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
ऐसे किया विमान पर कब्जा
प्लान हाईजैक करने वाला आरोपी कनाडा का ही निवासी है। इसने वैंकूवर हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान को हाइजैक कर लिया। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गुरुवार को बताया कि कासीम पर आतंकवाद से जुड़ी हाइजैकिंग का आरोप लगाया गया है। यह घटना मंगलवार को हुई। आरसीएमपी के अनुसार कसीम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (वैंकूवर आइलैंड) पर एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमकी देकर एक सेसना विमान पर कब्जा कर लिया और फिर लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) की उड़ान भरते हुए वैंकूवर पहुंचे। टैमी लॉब ने कहा, “जांचकर्ताओं ने पाया है कि संदिग्ध ने वायुमंडल में व्यवधान डालने के लिए वैचारिक प्रेरणा के साथ यह कदम उठाया।”
हाईजैकर ने खुद को कहा अल्लाह का दूत
कहा जा रहा है कि हाईजैकर ने खुद को “अल्लाह का दूत” और “मसीहा” बताया, दावा किया कि उसे मानवता को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए भेजा गया है। उसने कहा कि “फरिश्ता जिब्राइल मेरे सामने आए और अल्लाह का संदेश दिया।” कासीम ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में कहा “अचानक और तेजी से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग” के कारण इंसानों के कुछ वर्षों में विलुप्त हो जाने की चेतावनी दी गई थी। कासीम ने यह भी कहा कि वह “सैम काराना” है, जो “आर्कटिक न्यूज” ब्लॉग चलाता है, जो आर्कटिक में हो रहे जलवायु परिवर्तन और इसके विश्व स्तर पर खतरे को लेकर गहरी चिंता साझा करता है।
डेंगू है या फिर नहीं, कैसे पता लगाएं? न करें इन लक्षणों को मामूली वायरल समझने की गलती
एयरलाइन में काम कर चुका है आरोपी
विमान हाईजैक करने का आरोपी कासीम के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वह 2008 से 2010 तक बंद हो चुकी छोटी एयरलाइन KD Air में काम कर चुका है। जोकि वैंकूवर आइलैंड आधारित थी। एयरलाइन के पूर्व मालिक डायना और लार्स बैंके ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा कि कासीम सबसे स्मार्ट और बेहतरीन पायलटों में से एक थे, जिनके साथ उन्होंने काम किया। उन्होंने कहा कि वह तेजी से सीखने वाले और अत्यंत बुद्धिमान थे। लार्स बैंके ने कहा कि कासीम एयरलाइन छोड़कर मेडिकल स्कूल गए क्योंकि उन्हें वहां बोरियत हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि कसीम मानते थे कि दुनिया खत्म होने वाली है। डायना बैंके ने कहा कि उन्हें कसीम पर लगे आरोप सुनकर “बहुत आश्चर्य” हुआ, क्योंकि वह एयरलाइन में काम करते समय बहुत युवा थे और “बच्चों की तरह थे।”
ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ साइकिल यात्रा कर चुका है आरोपी
डायना बैंके ने कहा कि 2012 में कासीम ने एक समाचार सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें वे देश भर में साइकिल यात्रा पर निकले थे। ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ा सकें। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने इस घटना पर कहा कि यह एक “अजीब घटना” थी और यह कि यह बिना किसी बड़े व्यवधान के समाप्त हुई। मैं उन अधिकारियों के कौशल की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने संदिग्ध को समझा-बुझाकर रोक दिया।