गरियाबंद/मैगपुर (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर आमना-सामना हुआ है। थाना मैगपुर अंतर्गत दर्रीपारा के ग्राम सेन्हरा पहाड़ में हुई इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखते ही गोलियों की बौछार कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलाईं, जिससे नक्सलियों में अफरा-तफरी मच गई। भारी दबाव में नक्सली अपना सामान छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
मुठभेड़ की पूरी कहानी —
जानकारी के मुताबिक, जिला गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत विशेष सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। थाना मैगपुर के अंतर्गत आने वाले दर्रीपारा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि उतेंगा एरिया कमेटी के माओवादी सदस्य सेन्हरा पहाड़ इलाके में सक्रिय हैं।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस बल और DRG (ई-30) की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही पुलिस दल सेन्हरा पहाड़ के पास पहुँचा, जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। करीब कुछ मिनटों तक चली इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जब पुलिस की भारी दबिश महसूस की तो जान बचाने के लिए हथियार, राशन, कपड़े, पिट्ठू बैग, बर्तन, नक्सली साहित्य और दवाईयों जैसी सामग्री वहीं छोड़ भाग निकले।
पुलिस को मिले नक्सली सामान —
मौके से पुलिस को भारी मात्रा में नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान मिला है, जिसमें शामिल हैं: पिट्ठू बैग, कपड़े, जूते, रेनकोट,राशन, बर्तन, माचिस, टॉर्च,नक्सली प्रचार साहित्य और दवाइयां इन सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और नक्सलियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी —
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से कुछ खून के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ नक्सली घायल हो सकते हैं। पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आत्मसमर्पण की अपील —
गरियाबंद पुलिस ने सभी सक्रिय माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। 7 नवंबर 2025 को उतेंगा एरिया कमेटी के माओवादी सदस्य अरिता, चुड़ो, नंदनी, मलेश्वरी, बिद्या, कांति जैसी नक्सल महिलाएं आत्मसमर्पण कर चुकी हैं। पुलिस ने संदेश दिया है कि — जो भी नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहता है, वह किसी भी थाना, चौकी या कैंप में आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकता है। आत्मसमर्पण या जानकारी देने के लिए नक्सल सेल गरियाबंद का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है: 94792-27805