युवाओं को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने किया प्रेरित
गरियाबंद/राजिम (गंगा प्रकाश)। जनप्रतिनिधि यदि अपने गांव की तकलीफ को समझे तो विकास की राह खुद-ब-खुद निकल पड़ती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शुक्रवार को उस समय देखने मिला जब राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अपने निजग्राम पिपरछेड़ी में नई शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया। वर्षों से ग्रामीणों की यह मांग थी कि गांव में राशन दुकान खोली जाए, क्योंकि उन्हें हर महीने 3 किलोमीटर दूर जाकर राशन लेना पड़ता था। अब विधायक के प्रयासों से यह परेशानी खत्म हो गई है और गांव में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
गांव की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
ग्राम पिपरछेड़ी निवासी लंबे समय से उचित मूल्य दुकान की मांग कर रहे थे। दूर जाना, कतारों में लगना और परिवहन का खर्च—यह सब बोझ ग्रामीणों पर पड़ता था। जब यह बात विधायक रोहित साहू के संज्ञान में आई, जिन्होंने स्वयं इसी गांव में जन्म लिया और पले-बढ़े, तो उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पंचायत एवं जिला प्रशासन के माध्यम से दुकान की स्वीकृति दिलाई।
शुभारंभ के बाद ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें न तो बरसात में कीचड़ से जूझना पड़ेगा, न ही धूप में 3 किलोमीटर पैदल चलकर राशन लाना पड़ेगा। गांव में दुकान खुलने से बुजुर्गों, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक ने कहा – गांव की असली ताकत उसकी एकता में है
कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशन दुकान सिर्फ सुविधा का केंद्र नहीं, बल्कि “विकास की नई शुरुआत” है। उन्होंने कहा— किसी भी गांव की असली शक्ति उसकी सड़कों या इमारतों में नहीं, बल्कि लोगों के बीच के प्रेम, सहयोग और एकता में होती है। आज जब समाज में छोटी-छोटी बातों पर मतभेद बढ़ाने की कोशिशें की जाती हैं, ऐसे समय में हमें अपने गांव की एकजुटता को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
युवाओं को दिया बड़ा संदेश – संस्कृतियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप पर है
विधायक ने अपने संबोधन में विशेष तौर पर गांव के युवाओं से कहा कि वे पिपरछेड़ी की विरासत, संस्कृति और सनातन परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने का संकल्प लें। उन्होंने युवाओं को गांव में नियमित रूप से सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा— गांव का भविष्य युवा हैं। यदि युवा मजबूत हैं, तो गांव का भविष्य उज्ज्वल है। आप सब प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता को बनाए रखें। मैं हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार हूं।
गांव में बना उत्सव जैसा माहौल
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। माहौल किसी उत्सव जैसा था और लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह कदम वास्तव में गांव के हर परिवार के जीवन में राहत लेकर आएगा।
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष मंशा साहू, सचिव खम्मन साहू, विष्णु साहू, पूरन निर्मलकर, दुबे निर्मलकर, संतु साहू, जोहान साहू, मन्नू साहू, इन्द्राणी साहू, रेखा साहू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।