RBI का ऐलान: जल्द जारी होंगे 20 रुपये के नए नोट, पुराने नोट भी रहेंगे मान्य
नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन नए नोटों पर वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। नोट का डिज़ाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज़ के मौजूदा नोटों के समान ही रहेगा।
डिज़ाइन में क्या होगा नया?
RBI के अनुसार, नए नोटों में कुछ सुधार और सुरक्षा फीचर्स को और मज़बूत किया गया है। महात्मा गांधी की तस्वीर पहले से अधिक स्पष्ट होगी, वहीं वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड और नंबर पैटर्न को भी उन्नत बनाया गया है। नोट का रंग और टेक्सचर भी हल्के बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है।
नए नोट क्यों जारी किए जा रहे हैं?
RBI समय-समय पर नकली नोटों पर अंकुश लगाने और मुद्रा प्रणाली को सुरक्षित बनाए रखने के लिए नए नोट जारी करता है। इसके अलावा, हर नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना भी परंपरा का हिस्सा है।
क्या पुराने नोट चलन से बाहर होंगे?
नहीं। RBI ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में प्रचलित 20 रुपये के पुराने नोट वैध बने रहेंगे और उनके लेन-देन पर कोई रोक नहीं लगेगी। आम जनता को पुराने नोट बदलवाने या बैंक में जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
कब और कैसे मिलेंगे नए नोट?
नए नोट देशभर के बैंक शाखाओं और एटीएम के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचेंगे। दोनों तरह के नोट — पुराने और नए — एक साथ प्रचलन में रहेंगे और वैध माने जाएंगे।
There is no ads to display, Please add some




