गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, फिंगेश्वर के छात्रों ने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति और व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों जैसे गंभीर मुद्दों पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गिरिजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमेश ठाकुर एवं अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ. सौरभ पद्मशाली, आदर्श कुमार एवं डॉ सरोज मिश्रा द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें नशे के दुष्प्रभाव व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों को रोचक और मार्मिक ढंग से दिखाया। नाटक में छात्रों ने भावुक संवादों और प्रभावशाली अभिनय से उपस्थित दर्शकों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के बाद छात्रों ने पूरे नगर में रैली निकाली, जिसमें नशा छोड़ो, परिवार बचाओ, जीवन अनमोल है, इसे सुरक्षित बनाएं, बोतल छोड़ो, जिंदगी से नाता जोड़ो जैसे गगनभेदी नारे लगाए । रैली में छात्रों के जोश और उत्साह ने स्थानीय नागरिकों को भी प्रेरित किया इसके पश्चात छात्रों द्वारा मानव शृंखला का निर्माण करते हुए ष्छव् ज्व्ठ।ब्ब्व्ष् का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आईपीएस प्रभात कुमार होंगे महासमुंद के नए एसपी, आशुतोष सिंह हुए CBI के लिए रिलीव
There is no ads to display, Please add some


