गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। राज्य शासन के मंशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत कर्मचारियों के नजदीकी परिजनों को स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पद नहीं होने के कारण इन लोगों को राजस्व विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पटवारी पद पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इनमें मोनीष गोस्वामी, श्रीमती एकता शर्मा और रजनीश सारंग शामिल है।
There is no ads to display, Please add some


