छुरा (गंगा प्रकाश)। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू और सिगरेट की खुलेआम बिक्री की शिकायतों पर आखिरकार गरियाबंद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छुरा थाना पुलिस ने सोमवार को अचानक चेकिंग अभियान चलाया और नौ दुकानदारों पर कोटपा एक्ट (COTPA Act) के तहत चालानी कार्यवाही की।

सरप्राइज चेकिंग से मचा हड़कंप
30 सितम्बर को थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास संचालित किराना दुकानों और पान ठेलों पर दबिश दी। चेकिंग के दौरान कई दुकानदार गुटखा, जर्दा और सिगरेट बेचते हुए पकड़े गए। नतीजतन 9 दुकानदारों पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने काउंटर से तंबाकू-सामग्री हटाना शुरू कर दिया।
बच्चों की सेहत से खिलवाड़ पर सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”
पुलिस ने साफ किया है कि अब यदि किसी भी शैक्षणिक संस्था के 100 गज के दायरे में गुटखा, जर्दा, सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचे जाते पाए गए तो भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।
खबर का असर – प्रशासन अलर्ट
स्थानीय लोगों का कहना है कि मीडिया में लगातार इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद ही पुलिस हरकत में आई। बच्चों की सेहत और भविष्य से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई को लोग “खबर का असर” बता रहे हैं।
छात्र अभिभावक संगठन ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि “यह कदम सराहनीय है, क्योंकि स्कूल-कॉलेज के बच्चों तक आसानी से तंबाकू और सिगरेट पहुंचना बेहद खतरनाक था।