डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्राम मटिया में घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री की रेड कार्यवाही किया
-
अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री के जुर्म मे आरोपी देवेंन्द्र कुमार निषाद को किया गिर0
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। दिनांक 23-03-25 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 23.03.2025 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना के आधार पर थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम उपनिरी0 भानुप्रताप यादव ,आर0 क्रमांक 960 गौरव शेण्डेर के मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया , रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा- 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपी देवेंन्द्रण कुमार निषाद पिता चेतनलाल निषाद , उम्र- 38 साल , पता- ग्राम खुज्जीध , थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगावं ,छ0ग0 के पास एक प्ला)स्टिक के सफेद रंग की बोरी मे 24 पौवा देशी प्लेषन शराब शोले ब्रांड , कुल 4.320 लीटर कीमती 2160 / रूपये एवं बिक्री रकम 240 रूपये कुल जुमला रकम 2400 रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिर0 की कार्यवाही कर अप0 पंजी0 कर विवेचना मे लिया गया है ।थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही आगे जारी रहेगी ।
There is no ads to display, Please add some




