कोरबा । कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीपी पति ने एसईसीएल गेवरा और दीपका मेगा प्रोजेक्ट्स का दौरा किया। उन्होंने कोयला उत्पादन और प्रेषण की समीक्षा की। संयुक्त सचिव पति ने एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचलन) एसएन कापरी के साथ एसईसीएल के गेवरा और दीपका मेगा प्रोजेक्ट्स का दौरा किया। सबसे पहले पति ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया, जहां वे कोल फेस पहुंचे और खनन और ओबी कार्यों का जायजा लिया और साइलो से कोयला लोडिंग सहित कोयला प्रेषण की भी समीक्षा की। खदान का दौरा करने के बाद उन्होंने डीएवी स्कूल के मेधावी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने पौधारोपण भी किया। गेवरा दौरे के बाद पति दीपका खदान पहुंचे, जहां उन्होंने टीआरएस में कोयला क्रशिंग के साथ-साथ खनन कार्यों की समीक्षा की और रेल साइडिंग, एनटीपीसी साइलो सर्किट की साइट पर जाकर डिस्पैच गतिविधियों का निरीक्षण किया। उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के दौरान महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र एस. के. मोहंती और महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र अमित सक्सेना साथ थे।
There is no ads to display, Please add some




