गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। जिलें में बेहतर महिला स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित जिला चिकित्सालय के महिला चिकित्सक डॉ. बी. बारा एवं डॉ. के. धनुषा द्वारा 16 सितम्बर 2022 से महिला स्वास्थ्य संबंधी सर्वायकल कैंसर जॉच प्रारंभ किया गया, जिसके तहत् आज कुल 22 मरीजों का सर्वायकल कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उक्त सुविधा उपलब्ध होने पर अब महिलाओं में होने वाले सर्वायकल कैंसर का जॉच एवं उपचार हेतु जिलें के महिलाओं को जिले से बाहर के स्वास्थ्य संस्थाओं में भटकने की आवश्यकता नहीं पडे़गी।

There is no ads to display, Please add some


