भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। वनांचल क्षेत्रों में हाथियों के बाद अब भालुओं का भी आंतक बढ़ गया है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमेर में दो ग्रामीण भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण श्याम लाल यादव और अचल राम कंवर किसी काम से जंगल गए हुए थे । इसी दौरान दोनों का सामना भालू से हो गया। भालू के हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मदद के लिए किसी ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके के लिए रवाना हुई। करीब पांच किमी जंगल के अंदर टीम पहुंची और खाट के सहारे पैदल वाहन तक लाई । जिसके बाद दोनों को करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों ही ग्रामीणों के शरीर पर कई जख्म है। फिलहाल दोनों का उपचार जारी है।
There is no ads to display, Please add some


