कोरबा । जिले की हरदी बाजार थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र से अपहृत दो बालिकाओं को दिल्ली से बरामद किया है तथा उनके परिजनों को सौप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जून 2024 को एक महिला ने थाना हरदीबाजार, कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री अपनी सहेली के साथ दिनांक 13 जून 2024 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। दोनों गुम/अपहृत बालिकाओं की अपने जान पहचान रिशतेदारों में व आसपास क्षेत्रों में पता तलाश किये जाने के बाद भी कहीं पता नही चला। प्रार्थीया की पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शंका होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 13 जून 2024 को धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिकाओं के पता तलाश में पुलिस अधीक्षक कोरबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग दर्शन में अलग-अलग टीम के साथ पता तलाश किया गया जो पुलिस की तत्परता तथा सजगता से दोनों बालिकाओं को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।
There is no ads to display, Please add some




