मुंगेली (गंगा प्रकाश)। कार्यालय जनपद पंचायत मुंगेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव टे के ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी भरने एवं लापरवाही की शिकायत के आधार पर जांच उपरांत अनियमितता एवं रोजगार सहायक के द्वारा कार्य के निर्वहन में लापरवाही पाया गया।।
ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत नवागांव टे को पूर्व में भी मनरेगा के कार्यों में मनमानी किए जाने फर्जी हाजिरी भरने कार्य में स्वयं उपस्थित नहीं रहने के कारण कार्यालय जनपद पंचायत मुंगेली द्वारा कारण बताओं नोटिस व वसूली पत्र जारी कर राशि वसूल किया गया था तथा भविष्य में उपरोक्त कृत्य की पुनरावृत्ति पाए जाने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही हेतु कार्यालय से पत्र के माध्यम से ग्राम रोजगार सहायक को चेतावनी पत्र जारी किया गया था।
ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओं नोटिस व चेतावनी पत्र जारी करने के उपरांत भी पदीय दायित्व के निर्वहन में लगातार लापरवाही बरतने एवं फर्जी हाजरी भरकर वित्तीय अनियमितता की पुनरावृति करने के कारण कार्यालय जिला पंचायत से पक्ष रखने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया था रोजगार सहायक का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली के द्वारा नियमानुसार रोजगार सहायक को पद से पृथक का आदेश जारी किया गया है।।
There is no ads to display, Please add some




