
सदाराम कश्यप
मुंगेली (गंगा प्रकाश)। जरहगाव के प्राथमिक पाठ शाला में आज बाल दिवस सप्ताय के अंतर्गत बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया गया बच्चे ने प्रधान पाठक के कुर्सी पर बैठकर बच्चों को पाठ पढ़ाया एवं आगे शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर की उसने बताया कि शिक्षक की समाज का दर्पण होता है जो भावी भविष्य के साथ देश की संरचना उन्नति में भाग लेता बच्चे भी भावी भविष्य का निर्माण होता है इस अवसर पर बहुत सारे बच्चों के साथ ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया एम सी सी आर के सदस्य सदाराम कश्यप मीडिया 4 चिल्ड्रन आवाडे 2021 विजेता विजेता,मनजीत सिंह चंचल ने बच्चों को आधुनिक दुनिया में हो रहे अपराधियों से दूर रहकर शिक्षा के प्रति एवं समाज के प्रति जागरूक रहने की अपील की इस अवसर पर बच्चों को थाने में ले जाकर पुलिस की कार्यवाही एवं उसकी जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई द्वारा विश्व बाल दिवस के तहत बच्चों के साथ विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम एवं बालसभा,गो ब्लू का आयोजन किया गया। माध्यम से बच्चों के लिए कई छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया जिससे बच्चों में उनके कला,हुनर एवं क्षमता के विकास हो सके जिसके लिए 14 नवंबर से 20 नवंबर तक इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ के पुराने खेल से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। प्रत्येक ग्राम में चार पाँच घरों को नीला रंग से पोताई कर उसमें बाल अधिकारों पर स्लोगन लिखा जा रहा है और बाल सभा का आयोजन कर उन्हें उनके जरूरतो एवं आवश्यकताओं पर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे बाल अधिकार की जानकारी हर बच्चे तक पहुंच सके और उनके माता-पिता अभिभावकगण,जनप्रतिनिधियों अधिकारी,कर्मचारियों को भी बाल अधिकारों के बारे में अपना सुझाव सहयोग देने के लिए संस्था द्वारा निवेदन किया जा रहा है। ,रस्साकशी,कबड्डी, खो-खो,लँगड़ी दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये और द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ।ओलंपिक खेल में रस्साकशी,कबड्डी,खो-खो,लँगड़ी दौड़, कार्यक्रम प्रधान पाठक रामकुमार सारथी स्कूल के समस्त स्टाफ एवंगाँव के ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
