
बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। बेमेतरा जिला अंतर्गत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनरबोर में सार्वजनिक गौठान 100 साल पूर्व से है जहां मुख्यमंत्री कार्य योजना के अंतर्गत का गौठान में मिट्टी मुरूम का कार्य हुआ है जिसमें पूरा गांव का गाय है सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक रोज रहते हैं उस गौठान में चंद्रिका घृदोड़ा के कहने पर उसका लड़का उस गोठान में अपने ट्रैक्टर से 1 ट्रिप मिट्टी बीच गौठान में डाल कर तुरंत मिट्टी के ऊपर झंडा गड़ा दिया है मना करने पर मैं सरपंच पति मोहित रामपाल ग्राम का कोटवार और 8-10 लोगों को साथ में लेकर गौठान पहुंचे तो उसे मना किया तो नरवा गरवा घुरवा के अंतर्गत गौठान बना है जिसमें मवेशी रखते हैं जिसमें जयस्तंभ न बनाएं मना करने पर वे सभी लोग गाली गलौज करने लगे जान से मारने की धमकी देने लगे उसके बाद हम लोग वापस आ गए आकर शाम को गांव में इकट्ठा कर संयुक्त ग्रामवासी के बीच चर्चा किये कि सवेरे का गौठान के पास जाकर उन लोगों को एक बार और समझाएंगे तो ग्रामवासी सवेरे का गौठान पर गए लेकिन जो भी करना है कर लो हम लोग नहीं हटाएंगे कह कर गाली गलौज फिर से करने लगे जिसमें जयस्तंभ गडाने वाले के नाम है दुष्यंत,तुलसा सुमित धर्म प्रकाश धरमु धनी त्रिभुवन हसीन रामेश्वर सुबेचद संतु मनहरण मनहरण प्रमिला जेठू धनुष निलेश सत्यनारायण चंद्रिका जिनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर एसडीएम थाना में आवेदन दिया गए हैं। यदि नहीं हटाने पर समस्त ग्रामवासी चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।