आज से पूरे विकासखंड की ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा होगी – सीईओ पटेल

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राज्य शासन के निर्देश पर विकासखंड की सभी 72 ग्राम पंचायतों में आज 2 अक्टूबर को ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामसभा आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही जनपद पंचायत वार प्रत्येक ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित करने के लिए समय सारणी निर्धारित करने के निर्देश दिए है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल ने बताया कि अक्टूबर माह में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामसभा की बैठकों में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा व पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि व कार्य की अद्यतन का वाचन किया जाएगा। ग्रामसभा में लिए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। साथ ही वीडियो को ग्रामसभा निर्णय मोबाईल एप में अपलोड किया जाएगा। श्री अजय पटेल ने कहा कि ग्रामसभा के गतिविधियों को वाईब्रेन्ट ग्रामसभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत प्रतिशत अपलोड सुनिश्चित करना होगा। ग्रामसभा में सभी सड़को पर आवारा व पालतू मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं में जान माल की क्षति को रोकने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सड़को विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गो के संबंध में सभी संभव उपाय व प्रभावी व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आमजनों में जागरूकता बढ़ाने व अपने मवेशियों को सड़को पर खुला नहीं छोड़ने का संकल्प पारित किया जाएगा। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा सिगरेट व अन्य उत्पाद अधिनियम के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की जागरूकता व समस्त ग्राम पंचायत को तंबाकूमुक्त किए जाने पर चर्चा की जाएगी। श्री पटेल ने कहा कि अक्टूबर माह में आयोजित ग्रामसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा गोठानों के प्रबंधन व संचालन के संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा व बाड़ी से संबंधित कार्यो की प्रगति के संबंध में समीक्षा होगी। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण व हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचातयों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *