नवरात्र के पंचमी और छठ के बीच कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

35 से 40 नामों पर मुहर लगने की संभावना, सिंहदेव बोले- हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता, 60 में भी बदल सकते हैं कुछ नाम

रायपुर/ अंबिकापुर (गंगा प्रकाश)। दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी उपसमिति की बैठक में दूसरी लिस्ट के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। बैठक में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और दीपक बैज शामिल होंगे।
दिल्ली में आज 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक होने वाली है। इसमें शामिल होने जा रहे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस की 60 बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कल शाम तक या परसों हो सकती है। बदलाव प्रकृति का नियम है। अभी 30 सीटों की घोषणा में 8 सीटें बदली हैं। 60 में भी कुछ बदल सकते हैं।
इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैठक के बाद कांग्रेस की दूसरी सूची 19 या 20 अक्टूबर को जारी हो सकती है। संभावना है कि दूसरी सूची में लगभग 35 से 40 नाम होंगे। नए और पुराने चेहरों को मिलकर ये लिस्ट जारी होगी।

परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा

दिल्ली रवाना होने से पहले सिंहदेव ने कहा कि, मंगलवार को लंच से पहले छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा हो जाएगी उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा। हमारा काम सुझाव देना है। हाईकमान तय करेगा कि नाम घोषित कब करना है। उन्होंने कहा कि, हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता।

दूसरी सूची में भी कट सकते हैं विधायकों का टिकट

ऐसी संभावना जताई जा रही कि कांग्रेस की दूसरी सूची में भी 10 से 12 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। सर्वे के आधार पर जिन विधायकों की रिपोर्ट कमजोर हैं, उनको पार्टी इस बार टिकट नहीं दे रही है। भूपेश बघेल से लेकर तमाम नेता लगातार ये कहते आए हैं कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

हारी हुई सीटों में प्रत्याशियों के ऐलान की संभावना

फिलहाल, प्रदेश में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। पार्टी अपनी दूसरी सूची में उन 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती हैं, जहां अभी उसके विधायक नहीं हैं। ऐसा इसलिए ताकि प्रत्याशी को अपने प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *