
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे ग्राम देवगांव (बेलर) से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम खड़मा (रानीपर्तेवा) में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भगवत कथा के समापन अवसर में गीतापाठ एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रवचनकर्ता बालयोगी विष्णु अरोड़ा महाराज एवं परमानंद महाराज से आशीर्वाद लेंगे तदपश्चात् का ग्राम खड़मा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 13 आमापार में यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भगवत महापुराण ज्ञानगंगा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रवचनकर्ता पंडित श्री रत्नेश राममिलन पांडेय महाराज से आशीर्वाद लेंगे तथा शाम 4 बजे ग्राम गाड़ाघाट (पांडुका) में यादराम साहू के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे तदपश्चात् शाम 5.30 बजे ग्राम खुटेरी (फिंगेश्वर) के श्रीमती रामहीन बाई साहू के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर मृतात्मा को शांति प्रदान एवं शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात करेंगे।