
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत विगत शनिवार को प्राथमिक शाला जमाही मे शाला की कक्षा 2 की होनहार छात्रा कु यशश्वी कंवर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उनके माता पिता शिक्षक दम्पति शाला के शिक्षक फनेश्वर कंवर व श्रीमती खिलेश्वरी कंवर द्वारा शाला के बच्चों को न्योता भोज दिया गया जिसमे बच्चों को खीर, पुड़ी, बड़ा के साथ फल भी परोसा गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य नारायण निषाद सर अपनी उपस्थिति देकर बच्ची के साथ उनके माता पिता को भी बधाईयां दी, कार्यक्रम मे शाला के प्रधानपाठिका श्रीमती जागेश्वरी धु्रव ने द्वारा कार्यक्रम मे प्रकाश डालते हुए बच्ची की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी एवं शाला के शिक्षक सोमन साहू एवं शाला प्रबंधन की ओर से वीणा दीवान, खेमिन दीवान, लोमिन धु्रव, खिलावन धु्रव ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर बालिका को आशीर्वाद एवं बधाईया दी कार्यक्रम का संचालन शाला के शिक्षक डोमार सिन्हा ने किया और कार्यकम के लिए माता पिता को धन्यवाद देते हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।