गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना दिवस 04 जून 2024 को मतगणना की जानकारी विधानसभावार इन्कोर पोर्टल में राउण्डवार आनलाइन एन्ट्री करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के लिए आईटी के उपनिदेशक नेहरू निराला को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा उनके सहयोग के लिए समग्र शिक्षा के नदीम अहमद एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर भोजराज साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र – 55 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर गिरीश चन्द्राकर एवं उनके सहयोग के लिए जिला पंचायत के प्रोग्रामर अंकित वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अमित ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है।
There is no ads to display, Please add some


