रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे 7 जून को लगभग 4 बजे बाइक सवार युवक घरघोड़ा बायपास घासी पेट्रोल पम्प के पास बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से 1 युवक की मौके पर मौत हो गई है
जानकारी अनुसार बाइक सवार मृतक राजेश अगरिया पिता इतवार उम्र 21 निवासी रायकेरा मोटरसाइकिल CG 13- AX 0969 सडक मे गिर गया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई.

घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना मे जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some

