44 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स खेल में हरीश ने गोल्ड पदक जीते

गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। राजस्थान अलवर में गत दिनों 6,7 और 8 फरवरी को 44 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स खेलो का आयोजन हुआ।जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमे छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स संघ के महासचिव नबी मोहम्मद के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 15 मास्टर (वेटर्न) खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसी तरताम्य में गरियाबंद जिले के शा.उ.मा.वि.कौंदकेरा में कार्यरत स्पोर्ट्स शिक्षक हरिश्चंद्र निषाद ने इस खेल में भाग लेकर 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके इस उपलब्धि पर पी.टी. आई. संघ गरियाबंद के समस्त शिक्षकों, प्राचार्य एमआर रात्रे,पूरन लाल साहू एवं समस्त स्टाफ के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।