राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में पुलिस विभाग की साख को झकझोरने वाला मामला सामने आया है, जहां डायल 112 में पदस्थ एक आरक्षक ने पहले अपने ही चालक से मारपीट की और फिर जिला अस्पताल में प्रधान आरक्षक पर बेल्ट से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मोहित गर्ग ने आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डायल 112 यूनिट में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू ड्यूटी पर सिविल कपड़े पहनकर पहुंचा था। उसी दौरान उसने यूनिट के ड्राइवर को ड्यूटी क्षेत्र से किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए कहा, जिसका चालक ने विरोध किया। इसी बात को लेकर महेंद्र साहू ने गुस्से में आकर ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित चालक ने लालबाग थाना पहुंचकर अपने ही सहकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
जिला अस्पताल में भी हंगामा
शिकायत के बाद पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू को मेडिकल परीक्षण (मुलाहिजा) के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां भी वह बेकाबू नजर आया। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था और अस्पताल में मौजूद प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी ने की तत्काल कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मामले को गंभीरता से लिया और आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
इस तरह की घटनाएं न केवल विभागीय अनुशासन पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि आम जनता की नजर में पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। एक ओर जहां पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों को अनुशासित रहने की सीख देता है, वहीं ऐसे मामलों से उसकी आंतरिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं। फिलहाल आरक्षक महेंद्र साहू के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोष सिद्ध होने पर उसे और भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र लोहरसी में किशोरी बालिका स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी किशोरी बालिकाओं के […]
भागवत दीवान कोरबा (गंगा प्रकाश)। बीजेपी नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरबा प्रवास पर रही। टीपी नगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं […]