
गरियाबंद- आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा ग्राम खरता निवासी रतन कमार की रिहायसी मकान में छापा मार कर आरोपी के कब्जे से 25.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क)के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक अभीरक्षा में लिया गया है कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव,आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, शैलेंद्र कश्यप, महिला सैनिक कामिनी सोनी वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा