जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं मांग एवं शिकायतों से संबंधित 73 आवेदन मिले

प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 73 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी लोगों की समस्याएं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आवेदकों के समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनचौपाल में आज ग्राम बिंद्रानवागढ़ के प्रहलाद यादव ने वन अधिकार पट्टा हेतु, ग्राम देवगांव के त्रिलोक साहू ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना में लाभ दिलाने, ग्राम नहरगांव की काजल ध्रुव ने पीएम आवास, ग्राम फुलकर्रा के देवसिंह ध्रुव ने वन अधिकार पट्टा, ग्राम पंडरीपानी की उमा यादव ने नवीन राशन कार्ड, ग्राम मुड़ागांव के लखीधर माली ने कृषि ऋण दिलाने, ग्राम द्वारतरा की देवकी बाई ने वृद्धा पेंशन, ग्राम दादरगांव के टिकेश्वर ने शौचालय निर्माण स्वीकृत कराने, ग्राम फुलझर के बाबूलाल साहू ने श्रम कार्ड नवीनीकरण, ग्राम की रोशनी वैष्णव ने आर्थिक सहायता, ग्राम कोदोपाली की यशोदा बाई ने विधवा पेंशन, ग्राम बोकरामुडा के समस्त ग्रामवासी ने हैंड पंप खनन व पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, गरियाबंद गोवर्धन पारा की बबीता यादव ने आवास निर्माण की अनुमति प्रदान, ग्राम अंदोरा के कृषकगण ने ओलावृष्टि से रबी फसल क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक सहायता राशि दिलाने आवेदन सहित राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, वन अधिकार पत्र, भूमि सुधार, सीमांकन, वन अधिकार पत्र दिलाने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने आवेदकों को उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने भरोसा दिलाया। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *