पीएससी घोटाले के विरोध में भाजयुमो करेगें मुख्यमंत्री निवास घेराव

 तैयारियों के संबंध में भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

मैनपुर (गंगा प्रकाश)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व की आव्हान पर तथा भाजपा युवा मोर्चा जिला गरियाबंद के निर्देशानुसार भाजयुमो मंडल गोहरापदर में PSC संग्राम 19 जून 2023 सोमवार को मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,युवा मोर्चा ज़िला मंत्री,मंडल प्रभारी तुलसी राठौर ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ में हुए PSC परीक्षा की भर्तियों में भारी मात्रा में धाँधली हुई कांग्रेस नेताओं एवं अफ़सरों के बच्चों को ही ज़्यादातर पदों पर हुआ हैं. जिससे भ्रष्टाचार को प्रगाढ़ बूं आ रही हैं विभिन्न पदों पर कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों,मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और सगे संबंधियों को ही स्थान मिला कि छत्तीसगढ़ के जनता के लिए एक रेट लिस्ट तैयार कर दी गई है. छत्तीसगढ़ के दुलरवा बेटा होने का ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ियाँ बेटे बेटियों के जीवन को अंधकार मय करते इस घोटाले विरोध में भाजयुमो 19 जून को एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है पूरे प्रदेश भर से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेरेंगे.पीएससी संग्राम के इस कार्यक्रम में गोहरापदर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जिसमें गोहरापदर युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज मांझी,भाजयुमो उपाध्यक्ष खिरसिंह पुजारी,महामंत्री कीर्तन यादव,रूपसिंग मरकाम,ओमप्रकाश नागेश,परस राम कौशिक,तेजनारायण साहू, गठाराम साहू,गणेश नागेश बूथ,सचिन कश्यप,रमेश नेताम,शेखर यादव,तिलक नागेश,बलदेव नागेश सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *