उज्जैन के उमामहेश स्वरूप महाकाल की तीसरी सवारी फिंगेश्वर पहुंची, भक्तों ने दर्शन कर ली प्रसादी 

गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नगर वासियों को दर्शन देने उज्जैन नगरी से महाकाल की सवारी उमामहेश के रूप में फिंगेश्वर पहुंची रानी श्याम कुमारी चौक पर भोलेनाथ की सवारी पहुंची तो भक्तों ने पुष्प वर्षा कर अगुवाई की और धुमाल डमरू बजाते हुए जय घोष के साथ बाबा महाकाल को नगर भ्रमण कराते हुए जितेंद्र गोल्डी अलकार सिन्हा के निवास में विराजित किया। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई दर्शन लाभ लेने नगरवासी रात्रि 12:00 बजे तक पहुंचते रहे। भजन कीर्तन भी होता रहा। प्रारंभ में बाबा की सवारी रानी श्याम कुमारी चौक से धमाल बैंड बाजा आतिशबाजी के साथ सतनामी पारा, पुराना बस स्टैंड, महल रोड होते हुए फनीकेश्वर केदारनाथ मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने आरती पूजा अर्चना की बाबा की भक्ति भाव की जानकारी देते हुए उज्जैन से आए पंडित कलानिधि चंचल ने बताया कि बाबा को कोई नहीं ले जा सकता वह स्वयं अपने भक्तों को दर्शन देने पहुंचे हैं। बाबा का प्रेम भाव ऐसा है कि जहां भक्त बुलाते हैं वह पहुंच जाते हैं। इसके लिए पूर्व छत्तीसगढ़ की प्रयाग राजिम में बाबा का पदार्पण हुआ था। जितेंद्र सिन्हा ने बाबा को अपने घर लाकर सेवा भाव करने की अर्जी लगाई थी बाबा ने उनकी अर्जी स्वीकार की और राजिम से महासमुंद होते हुए फिंगेश्वर आए इसके बाद धमतरी मटकेश्वर नाथ प्रस्थान करेगी। उज्जैन के महाकाल में सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को शाही सवारी निकलती है नाग पंचमी के पहले उमा महेश महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचकर शाही सवारी 10 मुकुट के रूप में शामिल होंगे। उपस्थित लोगों से पंडित ने कहा कि बाबा सब की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा के दर्शन से आशीर्वाद सुख समृद्धि यश वृद्धि व परिवारिक शांति का योग बनता है। इस भाव से बाबा अपने भक्तों को यह पहुंचते हैं उमा महेश के रूप में भोलेनाथ स्वयं अपनी शक्ति के साथ सब का कल्याण करते हैं। सिन्हा परिवार का अनुग्रह प्रेम और अर्जी को बाबा ने स्वीकार कर नगर वासियों के कल्याण भाव से दर्शन देने यहां पहुंच। यहां बाबा की अगुवाई एवं सवारी का दर्शन करने जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू, नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जगदीश यादव, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अरेंद्र पहाड़िया व्यापारी संघ के संरक्षक महावीर यादव, अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, थाना प्रभारी नवीन राजपूत, संतोष थदानी, अरविंद यादव, धनंजय हरित, मनीष हरित, युवराज सिन्हा, दीपक साहू, वीरेंद्र शर्मा, मोनू साहू, कुणाल यादव, रमेश साहू, शुभम साहू,शुभम जैन, मुकेश साहू लीलाधर साहू, मुकुल यादव ऋषभ जैन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *