छत्तीसगढ़ के स्कूलों में ‘वेस्ट से बेस्ट’ क्रांति! समर कैंप में बच्चों ने सीखा कबाड़ से कला, खेल-खेल में मिला गणित का ज्ञान

छुरा/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गर्मी की छुट्टियों को सिर्फ आराम करने का समय नहीं बल्कि सीखने और कुछ नया करने का अवसर बनाने का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है विकासखंड छुरा के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला तुमगांव में आयोजित समर कैंप ने बच्चों के रचनात्मक सोच और नवाचार को नई ऊंचाइयाँ दीं।

‘कबाड़’ में छुपा ‘कमाल’: वेस्ट से बेस्ट का जादू
इस समर कैंप की खास बात रही – ‘वेस्ट से बेस्ट’ की सीख! संकुल समन्वयक शंकर लाल यदु के नेतृत्व में बच्चों ने केले, महुआ, पलाश, ख़मार, तेंदू जैसे स्थानीय पत्तों, घर के अनुपयोगी सामान, मिट्टी, पुराने कागज आदि से सजावटी वस्तुएं और खिलौने बनाए। इन गतिविधियों ने बच्चों में न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जगाई बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और रचनात्मक सोच की दिशा में भी प्रेरित किया।
जब गणित बना खेल, और खेल बना सीखने का साधन
बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना ही इस कैंप की विशेषता रही। गणित जैसी कठिन मानी जाने वाली विषय को सहज, सरल और रोचक तरीके से सिखाया गया। आकृतियाँ, गिनती, जोड़-घटाव, पैटर्न, स्थान बोध जैसी अवधारणाएं बच्चों ने खेलों के माध्यम से स्वयं समझीं और आत्मसात कीं।
कलाएं भी रहीं केंद्र में – चित्रकला, पेंटिंग और योग से हुआ सर्वांगीण विकास
कैंप में बच्चों को चित्रकला और पेंटिंग हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों ने कल्पनाओं के रंगों को कागज पर उकेरा, तो कहीं मिट्टी की मूर्तियों में जान फूंकी। वहीं, योग की बारीकियों से परिचित कर बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति भी सजग किया गया।
छुरा विकासखंड के कई स्कूलों में आयोजन – पूरे क्षेत्र में उत्सव सा माहौल
समर कैंप सिर्फ तुमगांव तक सीमित नहीं रहा। संकुल केन्द्र छुरा के अंतर्गत आने वाले आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा, पूर्व माध्यमिक शाला पिपराही, प्राथमिक शाला भरुआमुड़ा, संजय नगर छुरा, आवास पारा छुरा, बोरियाझर, डागनबाय समेत कई विद्यालयों में इस तरह के रचनात्मक समर कैंपों का आयोजन किया गया।
इन सभी स्थानों पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकगण और पालकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। हर स्कूल एक रंगमंच बन गया था – जहाँ बच्चे कलाकार भी थे, वैज्ञानिक भी, और भविष्य के नवप्रवर्तनकर्ता भी!
समर कैंप की ये झलकियाँ हमें बताती हैं — सीखना जब आनंद के साथ हो, तो परिणाम अद्भुत होता है।
इस पहल ने शिक्षा को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहने दिया, बल्कि इसे जीवन से जोड़ा — जहां पर्यावरण, गणित, कला, स्वास्थ्य और नवाचार सभी एक साथ दिखाई दिए।