
करन अजगल्ले
सक्ती/ मालखरौदा (गंगा प्रकाश)। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र सिंघरा में इन दिनों काफी अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है और साथ ही धान खरीदी प्रभारी भागवत चंद्रा का घोर लापरवाही सामने आई है , दरअसल पूरा मामला यह है कि यहां के धान खरीदी केंद्र में खरीदी किए धान की देख रेख में काफी लापरवाही किया जा रहा तौल किए धान के स्टाक के नीचे में किसी भी प्रकार की नियमों का पालन नहीं किया गया है जैसे कि आपको पता होगा कि शासन का नियम है कि धान के लगे स्टाक में भूसा और अन्य चीजों का बिछाव किया जाना होता है ताकि किसान का धान सुरक्षित रहे मगर यहां पर किसी भी प्रकार से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे जरा सा भी बरसात होने पर नीचे में रखे धान कभी भी खराब हो सकते हैं जिससे शासन – प्रशासन की हानी हो सकती हैं।

सब जगह भूसा डालेंगे तो दस लाख भी नहीं पूर्ति हो पायेगा – मंडी प्रभारी सिंघरा
संबधित मामले को लेकर जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी भागवत चन्द्र से कॉल के माध्यम से बात किया क्योंकि वे वहाँ उपस्थित नहीं थे न् ही वहाँ पर वहाँ के ऑपरेटर दिलीप चन्द्र उपस्थित थे तब प्रभारी ने अपना बेबुनियादी बयान देते हुए कहा कि यदि सभी जगह स्टॉक मे भूसा लगाया जाए तो दसो लाख खत्म हो जाएंगे हमने जहाँ हो सका लगाया है मगर यहाँ हकीकत कुछ और हि था हमने देखा कि वहाँ न के बराबर भी स्टॉक मे भुसी नहीं लगाया गया जिससे साफ साफ जाहिर होता है कि प्रभारी अपना जेब भरने मे लगा हुआ है।
वर्जन……
शासन द्वारा दिये गए सभी नियमो को पालन करने को कहा गया है यदि सिंघरा प्रभारी द्वारा इसका पालन नही किया जा रहा है तो उसको नोटिस जारी किया जाएगा और उचित कार्यवाही भी किया जायेगा।
*मोतिलाल चौहान (प्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक मालखरौदा)*