ग्राम पंचायत बरौधी के भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव द्वारा गबन किए गए राशि की जांच व कार्यवाही के लिए किया गया चक्का जाम कर प्रदर्शन।

अजय चक्रधारी 

सुरजपुर (गंगा प्रकाश):– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बरौधी के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत बरौधी के चौहान कंपलेक्स चौक पर जरही भटगांव मेन रोड पर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ चक्का जाम करते हुए गाड़ियों के आवा गमन को रोकते हुए ग्राम पंचायत बरौधी के सरपंच सचिव के द्वारा जो ग्राम पंचायत का पैसा गबन किया गया है उसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही कराने को लेकर किया गया चक्का जाम व प्रदर्शन जहां भटगांव तहसीलदार अमित केरकेट्टा उपस्थित होकर 15 दिवस के भीतर ग्राम पंचायत बरौधी के सरपंच सचिव द्वारा जो राशि गबन किया गया है उसकी निष्पक्ष जांच करवाते हुए कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन देते हुए किए जा रहे चक्का जाम व प्रदर्शन को समाप्त कराया गया।

ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा 23 लाख रुपए से अधिक का गबन किया है जिसका हमारे द्वारा सालों पूर्व से संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से कई बार अवगत कराते हुए जांच करवाने का मांग किया गया हमारे द्वारा थाना भटगांव, जिला पुलिस अधीक्षक सुरजपुर, जनपद पंचायत सीईओ भैयाथान, जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर, जिला कलेक्टर सूरजपुर, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, सत्तकर्ता आयुक्त दिल्ली को आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया जहा जॉच करने अधिकारी तो आए लेकिन जांच के नाम पर आज तक संबंधित जांच कर्ताओं द्वारा व अधिकारियों के द्वारा जांच और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती करते हुए जांच पंजी को कूड़ेदान में फेंक दिया गया और हम सिर्फ जांच और कार्यवाही की आश लगाए बैठे रहे तब जाकर 15 दिवस पूर्व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए आज विवश होकर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए।

आपको बता दें की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच बसंती किंडो व सरपंच प्रतिनिधि विनोद किंडो और ग्राम पंचायत सचिव पर मूलभूत, 15वा वित्त, 14वा वित्त, स्वच्छ भारत मिशन के खातों से पैसों का आहरण कर बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए धरातल पर कोई कार्य नहीं करने की बात कही है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही कराने की मांग की है ग्राम पंचायत बरौधी के चौहान कांप्लेक्स चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने के लिए ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे जहां संबंधित भटगांव थाना के थाना प्रभारी शरद चंद्रा व थाना के स्टाफ के द्वारा शांति पूर्वक हड़ताल को समाप्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *