
विधायक रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
करन अजगल्ले
मालखरौदा (गंगा प्रकाश)। – भारत के प्राचीन संस्कृति के संवाहक आदर्श विचार के पोशाक तथा ऋषि परंपरा का अनुसरण करते हुए मालखरौदा क्षेत्र के प्रमुख शिक्षा केंद्र वंदे मातरम आदर्श विद्यालय में 14 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया मातृ पितृ पूजन समारोह I इस अवसर पर सभी विद्यार्थीगण अपने अपने माता पिता को फूलमाला तिलक लगा कर आरती किये और अपने माता-पिता को पूजा की प्रतीक रूप सेवा सम्मान सुरक्षा की भावना लेकर संकल्प लिएI इसके पूर्व राष्ट्रीय योगाचार्य डॉ हरिभाई आर्यन एवं डॉ गीतांजलि दीदी के.यू. यूनिवर्सिटी अमेरिका व संचालिका प्राकृतिक निवास बिलासपुर के सानिध्य में यज्ञ हवन सम्पन्न हुआI
जिसमें सर्वप्रथम मुख्य आतिथ्य की आसंदी से क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव द्वारा माँ सरस्वती की विधिवत पूजा अचर्ना व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये और कहा की भारत प्राचीन संस्कृति व ऋषि मुनियों का देश है और उस परंपरा को कायम रखते हुये वन्दे मातरम स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को बेहतर संस्कार दे रही है I कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मालखरौदा सरपंच कुमार जितेंद्र विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पुरे अंचल में एकमात्र वन्देमातरम स्कूल ही हैं जो भारतीय परंपरा के साथ आधुनिक शिक्षा बच्चों को दे रही है जिसके लिए उन्होने पुरे विद्यालय प्रबंध की प्रसंसा किये I
इस आयोजन में मातृ पितृ पूजन के साथ साथ बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरे दिनभर चलता रहाI
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हरिप्रिया रुपेश वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले, श्रीमती गीता भुनेश्वर पटेल, प्रमोद गबेल, सामाजिक कार्यकर्ता वृंदा लाल धीवर एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी टी. एस.जगत, थाना प्रभारी ललीत चंद्रा विशेष रूप से उपस्थित रहें I उक्त आयोजन को सफल बनाने विद्यालय के संचालक लालू गबेल तथा प्राचार्य बी. डी. मेहेर ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद व आभार प्रकट कियेI
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्यप्रकाश मेहेर द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे