शासकीय महाविद्यालय छुरा में सलीम मेमन ने  फहराया तिरंगा 

छुरा (गंगा प्रकाश)। 15 अगस्त के उपलक्ष्य में शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सलीम मेमन ने ध्वजारोहण किया , इस अवसर में मेमन ने कहा कि सिर्फ सीमा में ही खड़े होकर देशभक्ति नही किया जाता अपितु देश हित मे छोटे छोटे कार्य करके भी हम अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभा सकते हैं, उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से कहा कि आप लोग सिर्फ शासकीय नौकरी के भरोसे मत रहें आत्मनिर्भर बने और अपने साथ साथ दुसरो को भी रोजगार दे, उन्होंने कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहें हैं वो हमारे पूर्वजों के बलिदान के कारण है, हमे उनके बलिदान को नहीं भूलना है और हमेशा तिरंगे का सम्मान करना है, इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान ने कहा कि हमे देश के साम्प्रदायिक ताक़त से बच के रहना है, कर्यक्रम को प्रभार प्राचार्य चन्द्रहास पटेल ने भी सम्बोधित किया , उक्त कर्यक्रम में समिति के सदस्य लोकेश्वर वर्मा, शैलेंद्र दिक्सित, अखिल चौबे, nsui के जिलाध्यक्ष रितेश दिक्सित, आशिफ खान, और महाविद्यालय के प्रोफेसर विनीत कुमार साहू, ढालू राम साहू, डॉ छत्रपाल शिकरवार, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रागिनी ठाकुर और सभी अथिति प्राध्यापक और महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन संतोस सोरी ने किया और आभार प्राचार्य चन्द्रहास पटेल ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *