पश्चिम बंगाल के प्रवासी विधायक अजय पोद्दार ने संडी मंडल के कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन ।

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)।  ।भाजपा मंडल संडी की विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय संडी बंगला में आयोजित किया गया । भारत माता की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुये बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पश्चिम बंगाल के प्रवासी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार भारत देश की आम जनता के समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है । उन्होंने चन्द्रमा में चन्द्रयान को स्थापित कर वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ नये भारत के निर्माण का संदेश दिया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन कर विश्व के मानचित्र के भारत देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव ने प्रदेश में प्रारंभ हो रहे परिवर्तन यात्रा विजय संकल्प रैली को सफल बनाने का आव्हान किया । विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी ने आने वाले चुनाव में राज्य की झूठी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प कराया । आभार प्रदर्शन भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने किया । इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष सेवक वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी धीरज मिश्रा, मंडल सहप्रभारी अनुपम बाजपेयी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत यादव, विस्तारक पारसनाथ योगी, जिला पंचायत सदस्य भारती साहू, भीष्मदेव सोनवानी, पप्पू वर्मा, राजू बंजारे, डागेश्वर वर्मा, कृतराम वर्मा, उमेश यदु, निर्मला रजक, परमेश्वरी वर्मा, मिथलेश साहू, द्रौपदी चन्द्राकर, लीलाधर साहू, खिलेश्वर धृतलहरे, हुलाश वर्मा, भानसिंह ध्रुव, श्यामू साहू, राहुल बघेल, नंद जायसवाल, भागी धीवर, ओमप्रकाश वर्मा, रामेश्वर धीवर, राजेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, मुकेश साहू, सोमनाथ बंजारे, लोकेश यदु, दीपक साहू, जयभारत कन्नौजे, आशाराम वर्मा, डुलेश्वर वर्मा, पंचराम वर्मा, गोपाला वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *