
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 370 को निरस्त करने के केन्द्र की भाजपा सरकार के निर्णय को बरकरार रखने को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है। श्री साहू ने कहा कि लोकसभा द्वारा 5 अगस्त 2019 को यह फैसला लिया गया था। जिसे आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा जैसा का तैसा बरकरार रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्णय जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों, भाईयों, बहनों के जीवन में नई आशा, प्रगति और एकता का सूत्रपात करेगा। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बड़े ही उत्साह के एवं खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला मात्र कानूनी फैसला नहीं है। इस फैसले से एकजुट भारत को बनाने में प्रधानमंत्री के सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। आज से हम वास्तव में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानेंगे। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला मिल का पत्थर बनेगी। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय कांग्रेस के 70 साल के राज में तुष्टिकरण करते हुए देश के जनता के साथ किए गए षडयंत्र के खिलाफ एक तमाचा मारना है। जिसकी गुंज भारत देश में लंबे समय तक सुनी जाएगी। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने आज के आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के लिए पूरे भारतवासियों को बधाई दी है।